Home » चुनावी सभा में स्वामी प्रसाद मौर्य पर हुआ हमला
Politics Samajwadi Party(SP)

चुनावी सभा में स्वामी प्रसाद मौर्य पर हुआ हमला

उत्तर प्रदेश के आगरा में शुक्रवार को स्वामी प्रसाद मौर्य पर भरी सभा में जूता फेंका गया और उन्हें काले झंडे दिखाए गए। उनके काफिले को रोकने की कोशिश की गई। कार पर स्याही भी फेंकी गई। आरोप अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं पर लगाया गया है।… दरसल शुक्रवार को स्वामी प्रसाद मौर्य राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी होतम सिंह निषाद के पक्ष में फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट की फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के डौकी में सती मंदिर के पास जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। सभा में आगे की कुर्सी पर बैठे युवक ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंक कर हमला कर दिया। जूता मंच पे लगे सीधे tripot पर जाकर लगा। जिसके बाद युवक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। इसके बाद स्वामी प्रसाद के समर्थकों ने पुलिस की हिरासत में लिए गए आरोपी ब्रजेश भदौरिया की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने भीड़ से किसी तरह युवक को बाहर निकाला और थाने ले गई।