जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ का प्रमोशन करने में बिजी हैं. अलग-अलग मीडिया प्लेटफॉर्म और शो पर उन्हें शिरकत करते देखा जा रहा है.. अक्सर यही होता है कि कोई सेलिब्रिटी किसी शो या इंटरव्यू में जाकर अपनी जिंदगी या प्रोजेक्ट पर बात करता है. लेकिन इस मामले में जाह्नवी कपूर ने हर किसी को अपनी बात से हैरान कर दिया है. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में दलित समाज, गांधी और भीमराव अंबेडकर पर बात की..उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि अंबेडकर और गांधी के बीच डिबेट देखना बहुत दिलचस्प होगा.. उनके बीच बस एक डिबेट कि वो किस चीज के साथ खड़े हैं..एक टॉपिक को लेकर कैसे अंबेडकर साहब और गांधी साहब के व्यूज बदलते रहे..जाह्नवी कपूर के इस टॉपिक पर बात करने और अपना ओपिनियन रखने से मानो सोशल मीडिया पर सभी का दिमाग फट गया है, जान्हवी कपूर की ये वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रही है. यूजर्स ने जाह्नवी को ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ बता दिया है.
जाह्नवी कपूर ने गांधी-अंबेडकर पर की बात, फैंस बोले ब्यूटी विद ब्रेन
7 months ago
80 Views
1 Min Read
Add Comment