Home » CM केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, 2 जून को करेंगे सरेंडर
Aam Aadmi party Politics

CM केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका, 2 जून को करेंगे सरेंडर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिलती दिखाई दे रही है. उन्हें अब 2 जून को कोर्ट के सामने सरेंडर करना होगा.. बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी अंतरिम जमानत 7 दिन के लिए आगे बढ़ाने की अपील की थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री ने उनकी यह याचिका स्वीकार ही नहीं की..रजिस्ट्री का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने सीएम को ट्रायल कोर्ट में जमानत याचिका दायर करने की छूट दी है इसका मतलब साफ है कि केजरीवाल को 2 जून तक सरेंडर करना ही होगा..बता दें कि हाल ही में केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी जिसमें CM अपनी अंतरिम जमानत 7 दिन बढ़ाने की मांग की थी..आम आदमी पार्टी के मुताबिक सीएम केजरीवाल को अभी PET-CT स्कैन के साथ ही कई दूसरे टेस्ट से गुजरना है इसलिए उन्होंने जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट से 7 दिन का समय मांगा था