गाजा पट्टी के रफाह शहर में हालात बिगड़ते जा रहे हैं तीन हफ्ते से इजरायली सेना यहां ताबड़तोड़ हमले कर रही है.. इजरायली हमलों के कारण रफाह में रहने वाले लोगों की हालत बिगड़ती जा रही है आलम ये है कि लोग पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं..इजरायली हमले में लगातार निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं ऐसे में हमले में अपनों को खो चुके लोग शोक में डूबे हुए हैं जनाजे में उमड़े लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था.. गाजा के हर एक एंट्री प्वॉइंट्स पर इजरायली सेना तैनात हैं इस कारण यहां मानवीय सहायता भी नहीं पहुंच पा रही है इससे पता चलता है कि इजरायली सेना रफाह में जमीनी हमले और तेज करने जा रही है..बता दे की गाजा पट्टी में रफाह इकलौता ऐसा शहर था जहां लाखों फिलीस्तीनियों ने शरण ले रखी थी.. इतना ही नहीं रफाह से ही पूरी गाजा पट्टी में मानवीय सहायता भी पहुंचाई जा रही थी
रफाह में इजरायली एक्शन के बाद अफरातफरी, तबाही का मंजर
6 months ago
59 Views
1 Min Read
Add Comment