उत्तर प्रदेश के अमरोहा में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल बन गया जब एक होटल से सीनियर PCS अफसर ने पनीर में हड्डी निकलने की शिकायत जिला प्रशासन से की.. खाद्य विभाग की टीम के साथ ही SDM मौके पर पहुंच गईं. खाद्य विभाग की टीम ने जांच के लिए सैंपल लिया और सीरीज होटल हवेली को सील कर दिया..जानकारी के मुताबिक अमरोहा की औद्योगिक नगरी गजरौला में नेशनल हाइवे 9 पर कई होटल हैं..यहां उत्तराखंड से सीनियर PCS अधिकारी खाना खाने रुके इस दौरान उन्होंने खाने में पनीर ऑर्डर किया. जब होटल में पनीर परोसा गया तो खाने के दौरान पनीर में हड्डी निकल आई. यह देख अधिकारी दंग रह गए. उन्होंने तुरंत इस मामले की शिकायत प्रशासन से की, जिसके बाद अधिकारियों व खाद्य टीम ने मौके पर पहुंचकर सैंपल लिया और होटल को सील कर दिया.
अधिकारी खा रहे थे कढ़ाई पनीर, ग्रेवी में निकल आई चिकन की हड्डी
10 months ago
103 Views
1 Min Read
Add Comment