Home » भीषण गर्मी में पानी को तरस रहे दिल्ली वाले, जाने क्या है पूरा मामला
India News New Delhi

भीषण गर्मी में पानी को तरस रहे दिल्ली वाले, जाने क्या है पूरा मामला

दिलवालों की दिल्ली बीते कुछ दिनों से पानी के लिए तरस रही है, पहले ही प्रचंड गर्मी की मार झेल रहे दिल्लीवासियों पर अब जल संकट भी मुसीबत बनकर टूट पड़ा है.. दिल्ली के कई इलाकों में हालात तो ऐसे बन गए हैं कि टैंकर को देखते ही लोग बाल्टी पाइप लेकर उसकी तरफ दौड़ पड़ते हैं लेकिन उसके बाद भी कई बार पानी नसीब नहीं होता है..दरअसल दिल्ली में पानी की अनुमानित मांग 1,290 mgd है लेकिन ये मांग पूरी नहीं हो पा रही है। पिछले सप्ताह से दिल्ली में प्रतिदिन पानी की आपूर्ति में 20-30 एमजीडी की कमी दर्ज की जा रही है। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जल संकट क्यों आ गया है इसके बारे में विस्तार से बताते है