Home » पापुआ न्यू गिनी में भूस्खलन के बाद भारत मदद के लिए आया आगे
International News

पापुआ न्यू गिनी में भूस्खलन के बाद भारत मदद के लिए आया आगे

पापुआ न्यू गिनी के एंगा प्रांत में विनाशकारी भूस्खलन के बाद भारत मदद के लिए आगे आया है। जिसके चलते पापुआ न्यू गिनी में 13 टन आपदा राहत सामग्री भेजी गई।भारत ने पापुआ न्यू गिनी को 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर की राहत सामग्री भेजी। एक उड़ान जिसमें अस्थायी आश्रय, पानी की टंकियां, स्वच्छता किट और खाने के लिए तैयार भोजन सहित 13 टन आपदा राहत सामग्री सहित लगभग 19 टन HDR आपूर्ति शामिल है; और 6 टन आपातकालीन उपयोग की दवाएं, डेंगू और मलेरिया निदान किट, शिशु आहार सहित चिकित्सा उपकरण पापुआ न्यू गिनी के लिए भेजे गए!

About the author

Preksha

Add Comment

Click here to post a comment

Posts