Home » दुनिया का आठवां अजूबा होगा जम्मू कश्मीर में बना सबसे ऊँचा रेलवे पुल
India News Jammu and Kashmir

दुनिया का आठवां अजूबा होगा जम्मू कश्मीर में बना सबसे ऊँचा रेलवे पुल

जम्मू-कश्मीर में चेनाब नदी (Chenab river) पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल जल्द ही रेल यातायात के लिए चालू होने वाला है। बहुप्रतीक्षित दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल नदी के ऊपर 359 मीटर (1,178 फीट) की ऊंचाई पर चेनाब नदी तक फैला है, जो पेरिस के एफिल टॉवर से 35 मीटर लंबा है। जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले में बक्कल और कौड़ी के बीच का आर्च ब्रिज नदी के तल से 1,178 फीट ऊपर है, जो कटरा से बनिहाल को एक महत्वपूर्ण लिंक बनाता है। यह उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (USBRL) का हिस्सा है, जो 35000 करोड़ रुपये की एक ड्रीम परियोजना है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उस स्थान पर भूमि पूजन किया था, जहां रियासी में चिनाब ब्रिज पर ट्रैक-माउंटेड वाहनों का पहला परीक्षण किया गया था।