भारतीय सामान अब दुनियाभर में ब्रांड के तौर पर स्थापित होने लगे हैं. इसका सबसे बड़ा सबूत है कि अमेरिका समेत दूसरे विकसित देशों में भारत के बने सामानों की मांग तेजी से बढ़ रही है. दरअसल, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि भारत के कुल निर्यात में अमेरिका की हिस्सेदारी बीते 10 साल में 19 फीसदी से बढ़कर 23 परसेंट हो गई है…वहीं यूरोप की भारत के कुल निर्यात में हिस्सेदारी 18 परसेंट से बढ़कर 23 फीसदी हो गई है. कुल एक्सपोर्ट में विकसित देशों की हिस्सेदारी में इस इजाफे से ये साबित हो रहा है कि भारत में बने अलग अलग सामान अब अपनी क्वालिटी का लोहा दूसरे देशों में भी मनवा रहे हैं.
US यूरोप में भारत की इन चीजों की खूब डिमांड, ‘मेक इन इंडिया’ की मची धूम
6 months ago
93 Views
1 Min Read
You may also like
India News • International News • Local News - Lucknow • Sports
पीवी सिंधु ने लखनऊ में रचा इतिहास
2 weeks ago
Add Comment