Home » पर्यटन विभाग को बढ़ावा देने के लिए यूपी सरकार का बड़ा ऐलान, 40 हजार सैलरी और लैपटॉप
Local News - Lucknow

पर्यटन विभाग को बढ़ावा देने के लिए यूपी सरकार का बड़ा ऐलान, 40 हजार सैलरी और लैपटॉप

उत्तर प्रदेश में पर्यटन विभाग को बढ़ावा देने के लिए यूपी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। यूपी पर्यटन विभाग 100 स्टूडेंट को मुख्यमंत्री टूरिज्म फेलोशिप देने जा रहा है। इसके साथ शोधार्थियों को 40 हजार सैलरी और लैपटॉप भी देगी। इसके तहत प्रदेश सरकार युवाओं के साथ मिलकर पर्यटन नीति और प्रबंधन के विषयों पर काम करेंगी। इस फेलोशिप में पर्यटन स्थलों के विकास में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का मूल्यांकन कराया जाएगा। ये फेलोशिप ट्रेवल मैनेजमेंट के छात्रों को ही दी जाएगी। इस फेलोशिप में चयन में लिए आवेदक से जुड़ी कुछ योग्यताएं मांगी गई है, जैसे कि यूपी का निवासी, कंप्यूटर की जानकारी और उम्र 40 से कम होना चाहिए। इसके साथ कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करने पड़ सकते हैं।