पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा 2024 चुनाव को लेकर कांग्रेस पर कटाक्ष किया….उन्होंने कहा ”इन चुनाव नतीजों से न सिर्फ पूंजी बाजार में उछाल देखा जा रहा है बल्कि दुनिया भर में खुशी का माहौल है…इसी बीच कांग्रेस के लोग भी खुश हैं.’मुझे इस ख़ुशी का कारण समझ नहीं आ रहा…क्या ये ख़ुशी हार की हैट्रिक की है? क्या यह खुशी नर्वस 90 में गिरने की है? क्या यह खुशी एक और असफल प्रक्षेपण की है?..मैंने खड़गे जी को भी ऊर्जा से भरा हुआ देखा।
लेकिन शायद खड़गे जी ने अपनी पार्टी की बहुत सेवा की क्योंकि इस हार का ठीकरा जो किसी के सिर फोड़ा जाना चाहिए था, उससे वे बच गए और दीवार बनकर खड़े हो गए…जब भी ऐसी स्थिति आती है तो दलित और पिछड़े को ही इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. खामियाजा और वह परिवार सुरक्षित रहे। यहां भी ऐसा ही देखने को मिला. आपने लोकसभा अध्यक्ष का मामला देखा होगा, वहां भी उनकी हार निश्चित थी लेकिन उन्होंने किसे आगे बढ़ाया? एक दलित.
उन्हें पता था कि वह हार जायेंगे, फिर भी उन्हें मैदान में उतारा गया. 2022 में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने सुशील कुमार शिंदे को मैदान में उतारा; वे दलित हार जाएं, उनके पास खुद खोने के लिए कुछ नहीं है। 2017 में जब हार निश्चित थी तो उन्होंने मीरा कुमार को मैदान में उतारा…कांग्रेस की मानसिकता SC/ST/OBC विरोधी है, जिसके कारण वे पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द को अपमानित करते रहे। इसी मानसिकता के तहत उन्होंने देश की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जो मैं कोई नहीं कर सकता”….
Add Comment