Home » UPSC अध्यक्ष ने क्यो दिया इस्तीफा
India News

UPSC अध्यक्ष ने क्यो दिया इस्तीफा

UPSC-chairman-reisgnation-reason
UPSC-chairman-reisgnation-reason

UPSC अध्यक्ष मनोज सोनी ने अपने कार्यकाल से पहले ही दिया इस्तीफा। जी हाँ सुनने में ये आ रहा है की उन्होंने ये इस्तीफा अपने निजी कारणों की वजह से दिया है सोनी ने 16 मई ,2023 में upsc अध्यक्ष के रूप में शपथ ली थी और उनका कार्यकाल 15 मई, 2029 में खत्म होना था। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं होगा पाया क़ी इस्तीफा स्वीकार हुआ है या नहीं।

आपको बता दें मनोज सोनी ने पहले ही UPSC अध्यक्ष बनने में असहमति जताई थी और पद मुक्त किए जाने का अनुरोध भी किया था लेकिंन उस समय भी उनका इस्तीफा स्वीकार नही किया गया था। दरअसल सोनी अब सामाजिक और धार्मिक कामों मे अधिक समय देना चाह रहे है इसी वजह से उन्होंने ये त्याग पत्र राष्ट्रपति को सौंपा है।