Home » सरकार चलाने के लिए पैकेज दिए जा रहे – अखिलेश यादव
Politics Samajwadi Party(SP)

सरकार चलाने के लिए पैकेज दिए जा रहे – अखिलेश यादव

package-save-government-akhilesh
package-save-government-akhilesh

समाजवादी पार्टी के प्रमुख व सांसद अखिलेश यादव ने कहा, “हम सभी किसानों और गरीबों के लिए पैकेज की मांग कर रहे थे। लेकिन यह सरकार उन लोगों को पैकेज दे रही है जो सरकार चला रहे हैं। ऐसा नहीं है कि हम विकास के लिए इन राज्यों को पैकेज मिलने के पक्ष में नहीं हैं लेकिन अन्य राज्यों से समझौता नहीं किया जाना चाहिए।”