Home » विभाजन विभीषिका दिवस पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
India News Narendra Modi

विभाजन विभीषिका दिवस पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

vibhajanvibhishika-14aug1947
vibhajanvibhishika-14aug1947

आज 14 अगस्त को BJP भारत और पाकिस्तान के विभाजन की त्रासदी में मारे गए लाखों लोगों की याद में ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मना रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह , BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वाथ्य मंत्री जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत बीजेपी के कई अन्य नेताओं ने विभाजन के पीड़ितों को आज श्रद्धांजलि दी ।

पीएम मोदी ने एक्स अकाउंट पर लिखते हुए कहा कि, “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर हम उन अनगिनत लोगों को याद करते हैं जो विभाजन की भयावहता से प्रभावित हुए और उन्हें काफी तकलीफ सहनी पड़ी. यह उनके साहस को श्रद्धांजलि देने का भी दिन है, जो मानवीय लचीलेपन की शक्ति को दर्शाता है. विभाजन से प्रभावित बहुत से लोगों ने अपने जीवन को फिर से संवारा और अपार सफलता प्राप्त की. आज, हम अपने देश में एकता और भाईचारे के बंधनों की हमेशा रक्षा करने की अपनी प्रतिबद्धता को भी दोहराते हैं।”

vibhajanvibhishika-14aug1947