देश के पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की आज छठवीं पुण्य तिथि पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘सदैव अटल’ स्मारक पर पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने भी वहां पहुंचकर अटल जी को नमन कर श्रद्धांजलि दी।
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एक ऐसे नेता थे जिनकी वाणी में जादू और व्यक्तित्व में एक करिश्मा था। उनकी राजनीतिक दूरदर्शिता और देशभक्ति ने हमेशा लोगों को प्रेरित किया है। आपको बता दें, अटल बिहारी बाजपेयी दशकों तक भाजपा का बड़ा चेहरा रहें हैं। वे पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे जिन्होंने बतौर पीएम अपना कार्यकाल पूरा किया। अटल जी तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहें।
अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्य तिथि पर गृह मंत्री अमित शाह ने भी उन्हें याद करते हुए कहा, देश में जब-जब राजनीतिक समझदारी, राष्ट्रहित के प्रति निष्ठा व सिद्धांतों के प्रति अडिगता की बात आएगी, अटल जी जरूर याद आएँगे। एक तरफ जहाँ भाजपा पार्टी की स्थापना के माध्यम से उन्होंने राष्ट्रहित की वैचारिकता को लोकप्रिय बनाया, वहीं प्रधानमंत्री के रूप में देश को सामरिक व आर्थिक रूप से मजबूती दी। उन्होंने कहा मैं भारत रत्न श्रद्धेय अटल जी को उनकी पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन करता हूं।
Add Comment