भारतीय स्पेस एजेंसी ISRO ने श्री हरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से शुक्रवार सुबह 9 बजकर 17 मिनट पर एक नए रॉकेट SSLV-D3 को लॉन्च कर एक बार फ़िर से इतिहास रच दिया। इस मिशन के तहत ISRO ने देश के नए Earth Observation Satellite EOS-08 और स्टार्टअप कंपनी स्पेस रिक्शा के एक छोटे सैटेलाइट SR-0 DEMOSAT को लॉन्च किया है ये दोनों Satellites पृथ्वी से 475 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित गोलाकार कक्षा में स्थापित किए जाएंगे।
इसरो के अनुसार, प्रस्तावित मिशन SSLV विकास परियोजना को पूरा करेगा। इसके बाद इसका इस्तेमाल भारतीय उद्योग और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी NewSpace India Limited के मिशनों के लिए किया जाएगा। Earth Observation Satellite EOS-08 का काम पृथ्वी की निगरानी, पर्यावरण और आपदा की जानकारी देना , तकनीकी प्रदर्शन ,वैज्ञानिक एवं व्यावहारिक क्षेत्रों में अहम डाटा इकट्ठा करना होगा।
IndianSpaceAgency ISRO
Add Comment