Home » यूपी में एक और रेल हादसा
Accidents People Uncategorized

यूपी में एक और रेल हादसा

sabarmatiexpress19168
sabarmatiexpress19168

वाराणसी से अहमदाबाद जा रही ट्रेन संख्या 19168 साबरमती एक्सप्रेस के 20 डिब्बे शुक्रवार देर रात करीब 2 बज के 30 मिनिट पर पटरी से उतर गई|
यह हादसा गोबिंद पूरी के आगे होल्डिंग एरिया में हुआ । जिसके बाद रेलवे ने राहत एवं बचाव कार्य के लिए टीम भेजी है।

ड्राइवर के अनुसार बोल्डर इंजन से टकराने के कारण इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जिसकी वजह से यह हादसा हो गया। हालांकि किसी भी प्रकार के जान माल की हानि की कोई सूचना नहीं है।

sabarmatiexpress19168

Posts