Home » आउटर रिंग रोड का हाल बेहाल
Uncategorized

आउटर रिंग रोड का हाल बेहाल

Rajnathsingh:Dreamproject
Rajnathsingh:Dreamproject

5000 करोड़ रुपए के लागत से बनी आउटर रिंग रोड, पहला मानसून भी नहीं झेल सकी। आपको बतादें, आउटर रिंग रोड लखनऊ के सांसद और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है जिसका उद्घाटन मार्च में किया गया था। महज साढ़े चार महीने ही बीते थे कि, इस आउटर रिंग रोड पर जगह जगह बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिससे हर रोज कई लोग हादसों के शिकार हो रहें है। साथ ही सड़क पर बेसहारा पशुओं को रोकने की भी कोई व्यवस्था नहीं की जा रही हैं। वहीं फैजाबाद रोड पर गोयल हाइट के पास बुधवार की सुबह रिंग रोड की सर्विस लेन पूरी तरह से धंस गई। इसके नीचे से वाटर लाइन गुजरने के कारण आसपास की दीवारें भी गिर गईं।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के डायरेक्टर सौरभ चौरसिया का कहना है कि जिस जगह पर सबसे ज्यादा गड्ढे हैं, हम वहां मेंटेनेंस का काम करवा रहे हैं और कंपनी के खिलाफ कड़ी सख्ती भी कर रहे हैं। इसके साथ ही बेसहारा पशुओं को रोकने के लिए जालियां लगवाने की व्यवस्था भी की जायगी। यह सड़क पांच राष्ट्रीय और छह राज्य राजमार्गों को जोड़ती है, जिनमें सुल्तानपुर रोड, हरदोई रोड , रायबरेली रोड, कानपुर रोड, अयोध्या रोड और सीतापुर रोड शामिल हैं।