Home » IPL 2025 में नजर आएंगे ये तीन नए खिलाड़ी
India News Sports

IPL 2025 में नजर आएंगे ये तीन नए खिलाड़ी

IPL MegaAuction-2025
IPL MegaAuction-2025

आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन काफी चर्चा में है। क्रिकेट फैंस यह अनुमान लगा रहें हैं कि किस खिलाड़ी को रिलीज़ और किसे रिटर्न किया जायेगा। आईपीएल खेलने का सपना हर क्रिकेटर का होता है, जिनमें कुछ ही प्रमुख खिलाड़ियों का सपना पूरा हो पाता है। हालांकि इस साल भी 3 नए खिलाड़ी IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में नजर आने वाले हैं। जिन्होंने सालो साल तक लीग में अपना जलवा बिखेरा है।

सौरभ नेत्रवलकर

सौरभ नेत्रवलकर दाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के सबसे तेज-मध्यम गेंदबाज हैं, उन्होंने अपनी बेहतरीन बॉलिंग से टी20 वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन किया था।
मुंबई में जन्मे सौरभ ने मुंबई, गुयाना अमेज़न वॉरियर्स, यूनाइटेड स्टेट्स, वाशिंगटन फ्रीडम और गल्फ जायंट्स के लिए भी खेला।

दुनिथ वेल्लालागे


श्रीलंका के खिलाड़ी दुनिथ वेल्लालागे अगले आईपीएल सीजन 2025 में खेलते नजर आ सकते हैं। दुनिथ वेल्लालागे श्रीलंका के अनुभवी गेंदबाज हैं ,उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक लगाने वाले इन फ़ॉर्म बल्लेबाज़ शुभमन गिल को इस तरह बोल्ड किया था कि दूसरे छोर पर खड़े कप्तान रोहित शर्मा भी देखकर हैरान रह गए।

आरोन जोंस


अमेरिका के बल्लेबाज आरोन जोंस को भी आईपीएल में खेलने का मौका मिल सकता है। आरोन जोन्स ने अब तक 43 वनडे और 27 टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है। वनडे की 43 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 36.35 की औसत से 1454 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं।