देश की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट कंपनी Paytm के फाउंडर सीईओ विजय शेखर शर्मा की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रहीं। अब उन पर पेटीएम का मालिकाना हक रखने वाली One 97 Communications Ltd के आईपीओ में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में मार्केट रेगुलेटर सेबी ने विजय शेखर शर्मा और आईपीओ लाने के दौरान One 97 Communications Ltd के बोर्ड में शामिल सभी सदस्यों को नोटिस जारी की है।
दरअसल, सेबी को शक है कि विजय शेखर शर्मा ने IPO लाने के दौरान कुछ नियमों को गलत दिखाया। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आईपीओ के दौरान विजय शेखर शर्मा को कंपनी का प्रमोटर माना जाए या नहीं। अगर विजय शेखर शर्मा को प्रमोटर माना जाएगा, तो उनपर आईपीओ का गलत तरीके से फायदा उठाने का आरोप रहेगा। बता दे, सेबी की राय में जब आईपीओ से जुड़े डाक्यूमेंट्स जमा किये गए थे, तो उस समय विजय शेखर शर्मा के पास पूरी कंपनी का मैनेजमेंट कंट्रोल था। उस समय कोई कर्मचारी नहीं थे। यही वजह है कि सेबी ने उन बोर्ड मेंबर को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जिन्होंने विजय शेखर शर्मा के कर्मचारी वाले गलत नियमों को स्वीकार किया।
Add Comment