नाबालिक के साथ यौन शोषण के आरोप में उम्रकैद की सजा काट रहें आसाराम बापू को राजस्थान हाईकोर्ट ने आयुर्वेदिक इलाज कराने की अनुमति दी है। इस दौरान मंगलवार को आसाराम बापू को कड़ी सुरक्षा के साथ पुणे के एक आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज करने के लिए 7 दिन की मेडिकल पैरोल पर छोड़ा गया है।
83 वर्षीय आसाराम बापू जिन्हें सितंबर 2013 को नाबालिक के साथ यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया था अब उन्हें दिल की बीमारी के लिए पुणे के एक माधवबाग अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। उन्हें मंगलवार को इंडिगो की फ्लाइट से मुंबई ले जाया गया, उनके साथ जोधपुर पुलिस अधिकारी और अन्य अधिकारी भी थे।
बता दें , उच्च न्यायालय ने 13 अगस्त को आसाराम को पुलिस हिरासत में महाराष्ट्र के एक आयुर्वेदिक अस्पताल में सात दिनों तक इलाज कराने की अनुमति दी थी। साथ ही पैरोल देते समय हाईकोर्ट ने कुछ शर्तें भी रखी थीं, जिसमें यह कहा था कि उनके साथ चार पुलिसकर्मी यात्रा करेंगे, साथ ही उन्हें दो परिचारक साथ रखने की भी अनुमति दी थी। हाई कोर्ट का कहना था कि उन्हें पुणे में एक निजी कॉटेज में रखा जाएगा और इलाज का पूरा खर्च और आने-जाने के साथ-साथ पुलिस व्यवस्था में होने वाला खर्च भी उन्हें ही वहन करना होगा।
Add Comment