राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कोलकाता रेप केस की घटना पर दुख और गुस्सा जताते हुए कहा कि मैं इस घटना से बहुत निराश और भयभीत हूँ। महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि बस अब बहुत हो गया, एक सभ्य समाज अपनी बेटियों और बहनों के साथ ऐसी बर्बरता बर्दाश्त नहीं कर सकता। समाज को ईमानदार और निष्पक्ष आत्मनिरीक्षण की जरूरत है, हमे खुद से कुछ सवाल पूछने चाहिए। साथ ही द्रौपदी मुर्मू ने निर्भया कांड का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले 12 सालों में ऐसे अनगिनत बलात्कार हुए हैं जिन्हें समाज भूल चुका है। जो बेहद दर्दनाक है। उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ जहां कोलकाता में छात्र, डॉक्टर और नागरिक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ अपराधी बेखौफ खुलेआम घूम रहे हैं। ऐसे में देश के लोगों का गुस्सा जायज है, मैं भी गुस्से में हूं।
बेटियों के साथ ऐसी बर्बरता देख राष्ट्रपति भी हो गयी भयभीत
3 months ago
105 Views
1 Min Read
Add Comment