बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 के सारे एक्टर्स को दर्शकों से बहुत प्यार मिल रहा है। लेकिन आज हम बात करने जा रहें है फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले एक्टर Sunil कुमार की । जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगो का दिल जीत लिया है। आपको ये जान कर हैरानी होगी कि अभिनेता सुनील खली से भी ज़्यादा लंबे हैं । जी हां आपने सही सुना और ये कोई एडिटिंग या VFX नहीं बल्कि सच्चाई है। जहां खली 7 फीट 3 इंच लंबे हैं वहीं सुनील 7 फीट 6 इंच लंबे हैं। आपको बता दें कि स्त्री 2 में ‘सरकटा’ का रोल प्ले कर रहे सुनील जम्मू से है। जहां वे ‘जम्मू के द ग्रेट खली’ के नाम से भी जाने जाते है। सुनील जम्मू में पुलिस कांस्टेबल की नौकरी करते है जो उन्हें स्पोर्ट्स कोटा के द्वारा मिली है।
खली से भी लम्बा है सरकटा
3 months ago
31 Views
1 Min Read
Add Comment