पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हमेशा से ही विवादों में घिरे रहना पसंद करती है उसी तरह उन्होंने एक बार फिर बुधवार को टीएमसी छात्र संगठन के लोगों को संबोधित करते हुए भड़काऊ भाषण दिया था जिसमें उन्होंने कहा कि अगर बंगाल जलेगा तो बिहार, उत्तर प्रदेश , झारखंड , दिल्ली सहित कई अन्य राज्य भी जलेंगे, जिसपर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता विनीत जिंदल ने दिल्ली में केस दर्ज कराया है।
ममता के इस बयान पर बिहार समेत कई अन्य सूबे के नेता उनकी आलोचना कर रहे है , अपको बता दे कि विनीत जिंदल ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि ममता बनर्जी के भाषण और वक्तव्य को सुनने के बाद उनकी मंशा सही नहीं लगती। मेरा मानना है कि संवैधानिक और कानूनी रूप से इस तरह की बातें करना एक कानूनन अपराध है। उन्होंने आगे कहा कि ममता बंगाल की सीएम है और राज्य की कानून व्यवस्था को कायम रखना उनकी जिम्मेदारी है मैंने अपनी शिकायत में ममता के ऊपर भड़काने और देशद्रोह की धारा के तहत FIR दर्ज कराई है जिसकी 1 कॉपी मैंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी फॉरवर्ड की है।
Add Comment