महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति ढहने पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माफी मांगने को लेकर कहा, पीएम ने इसका अनावरण किया था ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर मूर्ति इतनी घटिया बनाई ही क्यों गई? आखिर आप माफी मांग किससे रहे हैं? शायद आपको नहीं पता कि शिवाजी का कट्टर समर्थक अगर कोई था, तो वो बाल ठाकरे थे। आपने उनके परिवार के दो टुकड़े कर दिए। प्रधानमंत्री तो हमेशा से यही करते आए हैं, इससे स्पष्ट है कि ना ही उनकी नींव अच्छी है और ना ही नीयत। मूर्ति ढहने के लिए जितना ज्यादा मुख्यमंत्री जिम्मेदार है, उससे कहीं ज्यादा आप।
वहीं, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का कहना है कि जिलाधिकारी से जानकारी मिली है कि मूर्ति का निर्माण नौसेना की ओर से कराया गया था। हम इसकी जांच कराएंगे और दुरुस्त करने की दिशा में कदम उठाएंगे, लेकिन इन सबके बावजूद भी विपक्षी दलों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इसे बनाने में घटिया मटेरियल का इस्तेमाल किया गया। साथ ही विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा देने की भी मांग की।
Add Comment