Home » आखिर क्यों हुए यूपी के 26 डॉक्टर्स बर्खास्त
Health Health & Fitness Health Awareness Uttar Pradesh

आखिर क्यों हुए यूपी के 26 डॉक्टर्स बर्खास्त

DuptycmBrijeshPathak-Doctorsduty
DuptycmBrijeshPathak-Doctorsduty

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एक्शन मोड में हैं। उन्होंने ड्यूटी से लगातार गैर हाजिर रहने वाले 26 डॉक्टरों पर कार्रवाई करते हुए सभी डॉक्टरों को बर्खास्त करने का भी आदेश दिया है। यह कदम सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और अनुशासन बनाए रखने के लिए  उठाया गया है। सभी डॉक्टर्स को नोटिस जारी क‍िया गया है और एक महीने के अंदर जवाब मांगा गया है। नोटिस की औपचारिकता पूरी करने के बाद इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। जिन डॉक्टरों पर खतरे की सुई मंडरा रही है उनमें जालौन के (सीएचसी), कोंच पर तैनात डा. प्रशांत पाठक व कालपी सीएचसी वाईएस सिद्दीकी, बरेली के मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) के अधीन कार्यरत डा.सुरभि गुप्ता व डा. इमरान खान और भी बड़े डॉक्टर्स के नाम शामिल हैं।

DuptycmBrijeshPathak-Doctorsduty