धरना कर रहे विकलांग अभ्यर्थियों ने जनवरी 2022 में UPSSSC PET की परीक्षा में ऑर्थोपेडिक हैंडीकैप श्रेणी में लेखपाल की 188 पदों की भर्ती के लिए परीक्षा में भाग लिया था। PRE और MAINS दोनों परीक्षाओं की सभी प्रकार की चयन प्रक्रिया को पार करने के बाद अभ्यर्थियों को UPSSSC आयोग ने भर्ती के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जबकि अभी भी विकलांग कोटे के 188 पद खाली हैं। OH (ऑर्थोपेडिक हैंडीकैप) अभ्यर्थियों ने अपने साथ हुए इस अन्याय पर सरकार और राजस्व के खिलाफ धरना देकर उनसे सवाल किये कि, यदि हमारी भर्ती नहीं करनी थी तो परीक्षा फीस लेकर हमारी परीक्षा क्यों ली गयी।
फूट पड़ा दिव्यांगो का गुस्सा, सरेआम योगी को क्या कह डाला ?
2 months ago
32 Views
1 Min Read
Add Comment