वजीरगंज के मल्लाही टोला में बुधवार दोपहर बारिश में खेलते समय 6 साल की मासूम बच्ची नसरा तेज बहाव के चलते नाले में गिर गयी। देर रात दमकल की टीम गोताखोरों की मदद से नाले से लेकर गोमती नदी तक उसकी तलाश में जुटी रही, लेकिन अभी तक मासूम बच्ची का कुछ भी पता नहीं चल सका है। मासूम बच्ची के परिजन रोते-बिलखते रहें।
बता दें, मल्लाही टोला निवासी इरफान मजदूरी करते हैं, उन्होंने बताया बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे बारिश हो रही थी। तभी उनकी 6 साल की बच्ची नसरा, बड़ी बेटी नाजिया व सबसे छोटा बेटा अयान बारिश में नहाते हुए खेल रहे थे। इसी दौरान घर के पास के एक बड़े नाले में नसरा गिर गई। सभी बच्चे चीखने और चिल्लाने लगे। स्थानीय लोगों ने वहां पहुंचकर बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते नसरा नाले में बह गई। नाले में जाल भी डाला गया है, लेकिन बच्ची का कुछ भी पता नहीं चला। वहां मौजूद स्थानीय लोग काफी आक्रोशित दिखे, उनका कहना है क़ि यह हादसा नगर निगम की लापरवाही से हुआ है, कुछ साल पहले दो बच्चे नाले में गिरकर बह गए थे। इसके बावजूद आज तक वही हाल है। नाली और नाले के बीच जाल नहीं था। उनका कहना है अगर जाल होता, तो बच्ची के साथ ये हादसा नहीं होता।
Add Comment