उत्तर प्रदेश में कुल 51 ऐसे छोटे-बड़े डैम हैं, जिनमें औसत 60% तक पानी भरा हुआ है और 18 डैम्स ऐसे हैं, जिनमें 50% से भी कम पानी है जिससे आने वाले समय में पीने का पानी भी कम हो सकता है , इन सभी डैम्स में सबसे ज्यादा खाली मध्यम और छोटे साइज के डैम हैं। वहीं पांच बड़े डैम्स ऐसे भी है जिनकी स्तिथि पिछले साल से बेहतर है इसीलिए इन पांचों के गेट इस बार खोल दिए गए हैं। रिहंद जो यूपी का सबसे बड़ा डैम है उसके गेट भी आठ साल बाद खोले गए हैं । ये डैम रेणु नदी पर बना है जो छत्तीसगढ़ से निकलकर मध्य प्रदेश होते हुए यूपी पहुंचती है। इस नदी पर अक्सर हमें छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की बारिश का असर देखने को मिलता है। इन डैम्स में रिहंद और ओबरा डैम को छोड़कर बाकी सभी डैम्स का पानी सिंचाई और पेयजल के तौर पर इस्तेमाल होता है।
यूपी में बढ़ सकता है पानी का संकट
2 months ago
31 Views
1 Min Read
Add Comment