Home » बहराइच में आतंक मचाने वाला पांचवा भेड़िया हुआ पिंजड़े में कैद
Uttar Pradesh

बहराइच में आतंक मचाने वाला पांचवा भेड़िया हुआ पिंजड़े में कैद

Bahraich-WolfAttacked
Bahraich-WolfAttacked

UP के बहराइच में वन विभाग टीम को ऑपरेशन भेड़िया अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है , टीम ने आतंक मचाने वाले पांचवें आदमखोर भेड़िये को पकड़ लिया है। दरअसल, बहराइच के महसी इलाके में 53 दिनों से घूम रहा आदमखोर नरभक्षी भेड़िया वन विभाग के अथक प्रयास के बाद भी चकमा देकर भाग जाता था, लेकिन वन विभाग टीम ने मंगलवार की सुबह आदमखोर भेड़िये को पकड़कर पिंजरे में कैद कर लिया है।
आपको बता दें, इस आदमखोर भेड़िये को तलाशने के लिए बहराइच में 200 पुलिसकर्मी और 18 शूटरों को लगाया गया था, वहीं टीम के अथक प्रयास के बाद अब 5 वां भेड़िया आखिरकार पकड़ा गया। बहराइच में मौजूद वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हम लोगों ने यह अभियान छह भेड़ियों के झुंड को पकड़ने के लिए चलाया था, इस झुंड ने जुलाई से लेकर अब तक करीब आठ लोगों की जान ले ली है और 20 से अधिक लोगों को घायल कर कर दिया है।