Home » अध्यक्ष के बेटे की भिड़ी गाड़ी, कार में था बेटा FIR में नाम नहीं
Maharashtra

अध्यक्ष के बेटे की भिड़ी गाड़ी, कार में था बेटा FIR में नाम नहीं

Maharashtra-Audicaraccident
Maharashtra-Audicaraccident

महाराष्ट्र के नागपुर से एक कार एक्सीडेंट का मामला सामने आया है, जहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले के बेटे संकेत बावनकुले ने अपनी तेज रफ्तार ऑडी कार से कई अन्य गाड़ियों को टक्कर मारदी। पुलिस के मुताबिक यह घटना 9 सितम्बर रात 1 बजे की है, जब इस कार ने 4 से 5 कारों को टक्कर मारी।

हादसे के समय कार में संकेत समेत 2 अन्य लोग अर्जुन हावरे जोकि घटना के समय गाड़ी चला रहा था वहीं रोनित चित्तमवार भी सवार था जिन्होंने नशे में धुत होकर इस घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद महाराष्ट्र कांग्रेस द्वारा X पर एक वीडियो पोस्ट किया गया जिसमें उस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज मोजूद है।

आपको बता दें की FIR में अर्जुन और रोनित को आरोपी बनाया गया है पर संकेत बावनकुले का नाम FIR में दर्ज नहीं है। जिसपर शिवसेना नेता संजय राउत ने मंगलवार (10 सितंबर) को कहा की हैरानी की बात है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बेटा घटना के समय कार में मोजूद था पर एफआईआर में उसका नाम दर्ज नहीं है। उन्होंने आगे कहा की अगर नागपुर के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस अगर अपना काम सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं, तो वे इस पद के लिए योग्य नहीं हैं।