उत्तर प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से प्रदेश में बीते 24 घंटों में काफी नुकसान हुआ है वहीं बारिश से तापमान में गिरावट भी हुई है।अलग अलग जिलों में हुई बारिश से अब तक 12 लोगों की जान चली गयी, वहीं एटा, मथुरा, मैनपुरी जैसे जिलों में कई जगह तेज़ बारिश के चलते मकान गिर गए हैं। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी में बुधवार शाम साढ़े छह बजे से गुरुवार शाम साढ़े छह बजे के बीच प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के कारण अलग अलग घटनाओं में मैनपुरी के 5, जालौन और बांदा में 3 और एटा में 1 व्यक्ति ने अपनी जान गवां दी है।
इन जिलों में जारी किया गया बाढ़ का अलर्ट
भारी बरसात से कई जिलों में जलभराव से आवागमन अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अवध और राजधानी समेत यूपी के कानपुर नगर, बाराबंकी, सहारनपुर, एटा, मथुरा,गाजियाबाद, हापुड़, बलरामपुर,श्रावस्ती,अलीगढ़, हाथरस,फिरोजाबाद,इटावा, बसती,गोंडा, शामली, महाराजगंज में तेज़ बारिश और बाढ़ का अलर्ट जारी किया है। राज्य राहत आयुक्त नवीन कुमार ने बताया है की खराब मौसम और बारिश को देखते हुए अधिक बारिश वाले जिलों में चौबीस घंटे निगरानी रखने के निर्देश दिए है। कुछ जिलों में बाढ़ को देखते हुए राहत व बचाव कार्य के लिए पीएसी व एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है।
Add Comment