Home » नहीं रुकेगी ज्ञानवापी तहखाने पर नमाज़
Supreme court Uttar Pradesh

नहीं रुकेगी ज्ञानवापी तहखाने पर नमाज़

VaranasiCourt-GyanvapiMasjid
VaranasiCourt-GyanvapiMasjid

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में हिंदू पक्ष की ओर से मस्जिद के व्यासजी तहखाने की छत पर नमाजियों की एंट्री पर रोक लगाने के लिए दायर की गई याचिका को वाराणसी की कोर्ट ने खारिज कर दिया है साथ ही तहखाने की मरम्मत कराने की अनुमति देने से भी मना कर दिया है, हालाकि इससे व्यासजी तहखाने में चल रही पूजा पर कोई असर नहीं होगा वह यथावत चलती रहेगी। वाराणसी कोर्ट के सिविल जज सीनियर डिवीजन हितेश अग्रवाल की ओर से ये आदेश दिया गया है।

आपको बता दें कि व्यासजी तहखाने की छत पर नमाज पढ़ी जाती है और तहखाने में नीचे पूजा होती है। हिंदू पक्ष का कहना है कि तहखाना बहुत पुराना है और इसकी छत कमजोर है, जिससे नमाजियों के छत पर इकट्ठा होने से छत को नुकसान हो रहा है इसलिए इसकी मरम्मत कराई जाए और नमाजियों को छत पर जाने से रोका जाए जिसके विरोध में मुस्लिम पक्ष ने कहा की छत इतनी भी कमजोर नहीं है कि किसी के जाने से क्षतिग्रस्त हो जाए, हम सालों से छत पर ही नमाज पढ़ते आ रहे हैं इसलिए ये याचिका गलत है।

VaranasiCourt-GyanvapiMasjid