अब वह दिन दूर नहीं जब आप हवाई टैक्सी में यात्रा करते दिखाई देंगे। जी हाँ, आप IGI एयरपोर्ट से ही नहीं बल्कि कहीं और से भी हवाई यात्रा कर सकेंगे। आपको बता दें, आजकल देश भर के बड़े शहरों में ट्रैफिक की समस्या आम होती जा रही है, ऐसे में एयर टैक्सी को भारत में एक बड़े परिवहन के तौर पर देखा जा रहा है। केंद्र सरकार भी चाहती है कि भारत में जल्द से जल्द एयर टैक्सी की शुरुआत हो।
इसके लिए केंद्र सरकार, भारत में साल 2026 तक एयर टैक्सी शुरू करने की योजना बना रही है। इसके लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही बुधवार को वर्टीकल टेक ऑफ और लैंडिंग सक्षम विमान से सम्बंधित मानदंड भी जारी किये गए हैं। पीएम मोदी ने कहा है कि देश एक उन्नत हवाई परिवहन के लिए तैयार हो रहा है। उनका उद्देश्य है कि देश में हवाई यात्रा आम आदमी के लिए सुरक्षित और किफायती दामों पर उपलब्ध हो।
Add Comment