मोदी कैबिनेट ने बुधवार को वन नेशन वन इलेक्शन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है जिसके बाद से विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर वार कर रहा है। गुरुवार को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और वन नेशन, वन इलेक्शन’ को ‘वन नेशन वन इलेक्शन, वन डोनेशन’ बताते हुए कहा कि “एक देश एक चुनाव” एक बहुत बड़ी साजिश है जिसमें सबको उलझाने की कोशिश की जा रही है , महिला आरक्षण की बात करते हुए उन्होंने कहा कि “क्या महिला आरक्षण लागू होगा? क्या सरकार इसके लिए तैयार है? ये कानून कब तक लागू होगा? वन नेशन, वन इलेक्शन की रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए अखिलेश ने कहा कि 18,626 पेज की इतनी लंबी रिपोर्ट को 191 दिनों में पूरा किया गया यानी हर दिन 100 पेज की रिपोर्ट बनाई गई है, इस बात से ही पता चलता है कि किस तरह की चर्चा हुई होगी , उन्होंने कहा कि ये रिपोर्ट बीजेपी की खुद की बनाई हुई रिपोर्ट है।”
बीजेपी की साज़िश है वन नेशन वन इलेक्शन
3 months ago
64 Views
1 Min Read
Add Comment