“लैंड फॉर जॉब” यानी जमीन के बदले नौकरी। लैंड फॉर जॉब स्कैम में लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ती दिख रहीं हैं। इस मामले में सीबीआई की फाइनल चार्जशीट पर गृहमंत्रालय ने राजद के अध्यक्ष और पूर्व सीएम लालू यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। सीबीआई ने आज इस बात की जानकारी राऊज एवेन्यू कोर्ट को दी हैं.
बताया जा रहा है यह घोटाला उस वक्त का है जब लालू प्रसाद यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे। उनपर आरोप है कि 2004 से 2009 तक भारतीय रेलवे के अलग-अलग जोन में ग्रुप डी पदों पर कई लोगों को नियुक्त किया गया था और बदले में इन लोगों ने अपनी जमीनें तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और उनसे संबंधित कंपनी को हस्तांतरित कर दी थी। दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में लालू प्रसाद यादव समेत तेजस्वी यादव और अन्य आरोपियों को समन जारी कर 7 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है।
Add Comment