अपनी बेबाक शख्सियत के लिए मशहूर बीजेपी सांसद कंगना रनौत फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर विवादों के बीच घिरी हुई है, इस फिल्म को लेकर कंगना काफी समय से सुर्ख़ियों में हैं। कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज पर गुरुवार को भी कोर्ट में कोई फैसला नहीं हो पाया। आपको बता दें, बॉम्बे हाई कोर्ट ने सेंसर बोर्ड को फिल्म की रिलीज पर 25 सितंबर से पहले फैसला लेने का निर्देश दिया है।
इसी बीच फिल्म इमरजेंसी के, को-प्रोडूसर्स ने हाई कोर्ट को बताया कि बीजेपी सांसद कंगना रनौत की फिल्म को उनकी ही पार्टी के इशारे पर रिलीज होने से रोका जा रहा है, क्योंकि फिल्म को सिख विरोधी माना जा रहा है। फिल्म के निर्माता की ओर से सीनियर वकील वेंकटेश धोंड ने दलील देते हुए कहा कि सेंसर बोर्ड जानबूझकर फिल्म की रिलीज में देरी कर रहा है, क्योंकि वह नहीं चाहता है कि फिल्म हरियाणा में होने वाले चुनावों से पहले रिलीज़ हो।
Add Comment