अमेरिका में सिखों पर दिए गए अपने बयान पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए पहली बार इस मामले में सफाई दी है। अपने बयानों के बारे में बात करते हुए और बीजेपी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि अमेरिका में दिए मेरे बयानों के बारे में बीजेपी झूठ फैला रही है । राहुल ने कहा कि मैं भारत और विदेश में हर सिख भाई-बहन से पूछना चाहता हूं कि “क्या मैंने जो कहा उसमें कुछ गलत है? क्या भारत ऐसा देश नहीं होना चाहिए जहां हर सिख और हर भारतीय बिना किसी डर के अपने धर्म का पालन कर सके?”
राहुल ने आगे कहा की बीजेपी सच्चाई बर्दाश्त नहीं कर सकती इसलिए वह हमेशा की तरह ही झूठ का सहारा लेकर मुझे चुप कराने की कोशिश कर रही ,लेकिन मैं ऐसा होने नहीं दूंगा,मैं हमेशा उन मूल्यों के लिए बोलूंगा जो हमारे देश की विविधता में भी हमारी एकता, समानता और प्रेम को दर्शाते हैं जो भारत को परिभाषित करते हैं। इसके अलावा राहुल ने अमेरिका में दिए अपने बयान की एक छोटी क्लिप भी शेयर की जिसमें वे एक सिख व्यक्ति का जिक्र करते हुए नज़र आ रहे हैं।
Add Comment