Home » ‘भरत की तरह मैं भी’….केजरीवाल की कुर्सी पर नहीं बैठी आतिशी
Aam Aadmi Party(AAP) Arvind Kejriwal New Delhi

‘भरत की तरह मैं भी’….केजरीवाल की कुर्सी पर नहीं बैठी आतिशी

DelhiCM-AtishiMarlena
DelhiCM-AtishiMarlena

राजधानी दिल्ली की कमान संभालते ही आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनी आतिशी मार्लेना ने सीएम की कुर्सी अरविंद केजरीवाल के लिए खाली छोड़ रखी है। उनका कहना है कि चुनाव के बाद “आप” की ही जीत होगी और फिर से इस कुर्सी पर अरविंद केजरीवाल ही बैठेंगें।

आपको बता दें बीते शनिवार को आतिशी ने अपने मंत्रिमंडल के साथ दिल्ली के सीएम पद की शपथ ली थी, लेकिन उस कुर्सी पर नही बैठी जिसपर सीएम अरविंद केजरीवाल बैठते थे। सचिवालय में आज मुख्यमंत्री पदभार ग्रहण करने के बाद आतिशी ने अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी के बगल में एक खाली कुर्सी रखकर कहा है कि जिस तरह भरत जी ने भगवान श्रीराम के खड़ाऊं रखकर काम किया था, वैसे ही मैं अगले चार महीने तक मुख्यमंत्री का पद संभालूंगी।

DelhiCM-AtishiMarlena