Home » सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी
Uncategorized

सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी

CMYogiAdityaNath-Diwalibonus
CMYogiAdityaNath-Diwalibonus

उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और शिक्षकों के लिए इस बार की दिवाली बेहद ही ख़ास हो होने वाली है क्योंकि योगी सरकार दिवाली से पहले महंगाई भत्ता में वृद्धि और बोनस की घोषणा करने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ जल्द ही इस बोनस की घोषणा कर सकते हैं।

आपको बता दें, सरकार का यह फैसला लाखों कर्मचारियों को राहत प्रदान करेगा, जो लंबे समय से डीए और बोनस में वृद्धि की उम्मीद किये बैठे थे। इस बोनस का लाभ करीब 8 लाख कर्मचारियों को मिलेगा, जबकि महंगाई भत्ता वृद्धि के दायरे में 15 लाख राज्य कर्मचारी और शिक्षक आएंगे। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा माध्यमिक विद्यालय के तदर्थ शिक्षकों और उनकी पेंशन से जुड़े मुद्दों पर भी एक महीने के भीतर निर्णय लेने की सहमति बनी है।

बता दें, इस फैसले से सरकार पर कोई अतिरिक्त वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा, क्योंकि इससे केवल कुछ हजार शिक्षकों को ही लाभ होगा। राज्य सरकार ने कहा है कि वह अपने कर्मचारियों की सभी समस्याओं को गंभीरता से ले रही है और उनके हर तरह की समस्यायों के समाधान के लिए तैयार है। साथ ही उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारियों और शिक्षकों के हितों को ध्यान में रखते हुए सभी मुद्दों पर विचार किया जाएगा और जल्द ही निर्णय लिए जाएंगे।

CMYogiAdityaNath-Diwalibonus