बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस समय हिमाचल में अपने दो दिवसीय दौरे पर हैं। इसी बीच शुक्रवार को वह बिलासपुर पहुंचे थे जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस पर जातिवाद और भ्रष्टाचार समेत कई अन्य गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “जातिवाद और अलगाववाद कांग्रेस के साथ जुड़े है, जहां कांग्रेस है, वहां भ्रष्टाचार और अपराध है। उन्होंने आगे कहा कि “देशद्रोहियों को बढ़ावा देने वाली कांग्रेस कहती है कि सीमा पर पाकिस्तान से व्यापार होना चाहिए।”
इसके अलावा सुक्खू सरकार के टॉयलेट सीट पर टैक्स लगाने के फैसले पर तंज कसते हुए नड्डा ने कहा कि ” सुक्खू सरकार की मति भ्रष्ट हो गई है, जो टॉयलेट सीट पर भी टैक्स लगाया है।” उन्होंने ने कहा कि “सुक्खू प्रदेश के पहले ऐसे सीएम हैं, जिनके समय में कर्मचारियों और पेंशनरों को समय पर सैलरी नहीं मिली।”
Add Comment