लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में जुरासिक पार्क बनकर अब तैयार हो गया है। जी हाँ. अब आप भी ले सकते हैं लखनऊ में जुरासिक पार्क का मजा। 5 एकड़ के क्षेत्र में करीब 8 करोड़ की लागत से बना जुरासिक पार्क सिर्फ लखनऊ में ही नहीं बल्कि प्रदेश में अपनी तरह का पहला पार्क है। यह पार्क लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से गोमती नगर के जनेश्वर मिश्र पार्क में बनाया गया है।
इस डायनासॉर पार्क का मजा लेने के लिए शहरवासियों को 120 रुपये का अलग से टिकट लेना पड़ेगा, साथ ही तीन साल से कम उम्र के बच्चों के लिए आपको कोई टिकट नहीं लेना पड़ेगा। पार्क का ट्रायल रन शुरू हो गया है। दो अक्तूबर के बाद इसका विधिवत शुभारंभ होगा।आपको बता दें, इस पार्क में 10 मीटर ऊँचे बने एंट्री गेट पर टेरोसोर प्रजाति के उड़ने वाले टिरैनोडॉन डायनासोर का रोबोटिक मॉडल लगाया गया है। जो दर्शकों का स्वागत करने के साथ ही उन्हें पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देगा।
एजुकेशन टू इंटरटेनमेंट थीम पर बनाए गए जुरासिक पार्क का लाइव डायनासोर शो पार्क मुख्य आकर्षण है। इस पार्क में न सिर्फ आप उसे देख पायेंगें बल्कि डायनासोर पिंजरे से निकलकर आपके बीच भी आ जाएगा। तो अगर आप भी जनेश्वर मिश्र पार्क में जुरासिक पार्क के खुलने और वहां जाने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि अब आपका ये इंतज़ार जल्द ही ख़त्म होने वाला है, क्योंकि 2 अक्टूबर से इसका विधिवत शुभांरम्भ होने जा रहा है। फिलहाल, इसका ट्रायल शुरू हो गया है।
Add Comment