Home » हरियाणा में बीजेपी ने भेजी जीत की जलेबी
Bharatiya Janata Party(BJP) BJP Congress Election Result Elections Haryana Local News - Lucknow Politics

हरियाणा में बीजेपी ने भेजी जीत की जलेबी

HaryanaElection2024-BJP
HaryanaElection2024-BJP

जब से राहुल गांधी ने गोहाना की रैली में एक लोकल दुकान से जलेबी खाने के बाद कमेंट किया यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अब जब बीजेपी ने हरियाणा चुनाव में जीत दर्ज कर ली है तो पार्टी ने एक्स पर कहा, “हरियाणा में बीजेपी और पार्टी कार्यकर्ताओं की तरफ से राहुल गांधी के घर जलेबी भेजी गई है।” इस पोस्ट के साथ ऑर्डर का स्क्रीनशॉट था, जो दिल्ली के सीपी के एक फेमस स्वीट ऑउटलेट है। इस खास जलेबी की कीमत टोटल 550 रुपये दिख रहा है। इसी पर जब हिंद न्यूज के रिपोर्टर ने जनता की राय ली तो सुनिए क्या कुछ हुआ….

HaryanaElection2024-BJP