Home » फ्लोरिडा के 32 लाख घरों और दफ्तरों में बिजली गुल
America People

फ्लोरिडा के 32 लाख घरों और दफ्तरों में बिजली गुल

HurricaneMiltonNews
HurricaneMiltonNews

अमेरिका में विनाशकारी तूफान मिल्‍टन के कारण आए बवंडर और बाढ़ ने फ्लोरिडा में भीषण तबाही मचाई है, जिसकी चपेट में अबतक 20 लाख से भी ज्‍यादा लोग आ चुके हैं। इस तूफान के कारण फ्लोरिडा में अब तक 16 लोगों की जान जा चुकी है ,सैकड़ों घर तबाह हो चुके हैं और 32 लाख से भी ज्यादा घरों और दफ्तरों में बिजली नहीं है जिसकी वजह से सारे काम ठप पड़े हैं और लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं।

बताया जा रहा है कि जितनी बारिश तीन महीने में होती है, उतनी इस तूफ़ान के कारण सिर्फ 3 घंटों में ही हो गई।समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार मिल्टन तूफान की वजह से सेंट्रल फ्लोरिडा में 18 इंच तक की बारिश दर्ज की गई, जिसकी वजह से बाढ़ आ गई। बता दें कि फ्लोरिडा में तबाही मचाने वाला ये तूफान इस साल का तीसरा और 15 दिनों के अंदर आने वाला दूसरा सबसे बड़ा तूफान है जो गुरुवार को फ्लोरिडा के सिएस्टा में समुद्री तट से टकराया , और जिसकी वजह से अमेरिका के नेशनल वेदर सर्विस ने 126 बवंडरों की चेतावनी दी थी।

HurricaneMiltonNews