Home » 240 घंटे में 50 हजार करोड़ रुपये का हुआ कारोबार
Festivals Important Days India News Industralists People Uttar Pradesh

240 घंटे में 50 हजार करोड़ रुपये का हुआ कारोबार

FestivalShopping2024
FestivalShopping2024

देश में हर तरफ त्योहारों की धूम है। लोग नवरात्र, दुर्गा पूजा, रामलीला, डांडिया एवं गरबा उत्सवों के आयोजनों को लेकर विभिन्न वस्तुओं की खरीददारी करते नजर आ रहें है। जिसके चलते स्थानीय अर्थव्यवस्था को बड़ा लाभ हुआ है। आपको बता दें, पिछले 240 घंटे यानी दस दिन में 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार हो चुका है। इस फेस्टिवल सीजन में लाखों लोगों को रोजगार मिला है। ऐसे में अब दीवाली पर बंपर व्यापार होने की संभावना जताई जा रही है। जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था में बड़ा उछाल आ सकता है।

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय महामंत्री ने बताया कि, पिछले दस दिनों में नवरात्रि और रामलीला जैसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से जहां भारत की संस्कृति और सभ्यता को बढ़ावा मिला है, वहीं दूसरी ओर देश में व्यापार, सर्विस सेक्टर तथा अर्थव्यवस्था भी तेजी से मजबूत हुई है।
लाखों लोगों को छोटे बड़े उत्सवों के माध्यम से पंडाल निर्माण से लेकर मूर्ति निर्माण, सजावट का सामान , भोजन, कपड़े, बिजली व्यवस्था, पूजा सामग्री, फल-फूल और अन्य सेवाओं से जुड़े विभिन्न व्यवसायों को बड़ा लाभ हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दस दिनों में दिल्ली सहित देश भर में इन उत्सवों के कारण लगभग 50 हजार करोड़ रुपये का व्यापार हुआ है।