Home » विकसित भारत के लिए 3 AI केंद्रों का होगा अनावरण
Educational India News

विकसित भारत के लिए 3 AI केंद्रों का होगा अनावरण

AIProgrammeLaunch
AIProgrammeLaunch

15 अक्टूबर, 2024 को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय, कृषि, स्वास्थ्य और सतत शहरों में 3 एआई उत्कृष्टता केंद्रों का अनावरण करेगा। सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 से वित्त वर्ष 2027-28 की अवधि में 990.00 करोड़ रुपये के कुल वित्तीय परिव्यय के साथ तीन एआई उत्कृष्टता केंद्रों के निर्माण को मंजूरी दी है।

ये सीओई उद्योगों, स्टार्टअप्स, एनजीओ, सरकारी निकायों के साथ ही शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों के संघ हैं जो नयी तकनीकों को अपग्रेड करने और अत्याधुनिक नवाचारों को बढ़ावा देंगे। जिससे देश के लाखों लोगों के लिए उत्पादकता, स्थिरता और जीवन की गुणवत्ता में वृद्धि होगी। मंत्रालय ने बताया, इस पहल के कार्यान्वयन की देखरेख के लिए, एक उद्योग प्रधान शीर्ष समिति का गठन किया गया है, जिसकी सह-अध्यक्षता ज़ोहो कॉर्पोरेशन के संस्थापक और सीईओ डॉ. श्रीधर वेम्बू करेंगे।