Home » रोबोट क्लीनर्स को हैक कर दिलवाई गई गालियां
America China India News

रोबोट क्लीनर्स को हैक कर दिलवाई गई गालियां

RobotVacuumsCleaners-Hackers
RobotVacuumsCleaners-Hackers

आज की आधुनिक दुनिया में हर जगह,रोबोट का इस्तेमाल किया जाने लगा है फिर चाहे वो घर हो या ऑफिस। आज के समय में स्मार्ट फोन के साथ लोग और उनके घर भी स्मार्ट हो गए हैं जहां सफ़ाई के लिए झाड़ू या पोछे नहीं बल्कि वैक्यूम क्लीनर का ट्रेंड है और वो भी कोई नॉर्मल वैक्यूम क्लीनर नहीं बल्कि रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर। इन वैक्यूम क्लीनर्स के इतनी बड़ी संख्या में इस्तेमाल किए जाने की वजह ये है कि इन वैक्यूम क्लीनर्स को मोबाइल और इंटरनेट के जरिए आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है।

हालांकि इन्हें इस्तेमाल करने के कई साइड इफेक्ट भी हैं जो अब सामने आने लगे हैं। दरअसल इस साल अमेरिका के कई शहरों में रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर को हैक कर उन्हें पालतू जानवरों के पीछे भगाया गया और उनके मालिकों को गालियां दी गई। ये सारे वैक्यूम क्लीनर चीन-मेड इकोवैक्स डीबॉट एक्स2 ओम्नी थे जिसमें रिसचर्स ने कई खामियां ढूंढी और बताया कि हैकर्स एक बग के कारण पिन एंटी को स्किप कर पाने में सफल रहे।