Home » 540 गांवों की प्यास बुझाएगी माधव रेड्डी सुरंग
Uncategorized

540 गांवों की प्यास बुझाएगी माधव रेड्डी सुरंग

MegaProjectInTelangana
MegaProjectInTelangana

देश में एक और मेगा प्रोजेक्ट इन दिनों तेलंगाना में बन कर तैयार हो रहा है जिसका नाम है अलीमिनेती माधव रेड्डी एसएलबीसी सुरंग। इसे तेलंगाना के श्रीशैलम जिले में पहाड़ियों के नीचे बनाया जा रहा है। यह सुरंग कृष्णा नदी पर बने श्रीशैलम जलाशय से पानी को 44 किलोमीटर दूर बनकाचेरला क्रॉस तक ले जाएगी।

इस प्रोजेक्ट का निर्माण इस तरह किया जा रहा है कि पानी बिना बिजली के 44 किलोमीटर दूर तक बहेगा और चार जिलों के 540 गांवों की प्यास बूझाएगा। अलीमिनेती सुरंग का काम अब तक 80 फीसदी पूरा हो चुका है और सुरंग में साल 2026 तक पानी दौड़ने लगेगा। इस परियोजना पर 4600 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है और सुरंग के निर्माण के लिए दो डबल शील्ड टनल बोरिंग मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

MegaProjectInTelangana