खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड के संदर्भ में भारत और कनाडा के बीच चल रहा कूटनीतिक विवाद अब बढ़ता जा रहा है। स्थिति यह है कि भारत ने कनाडा के ‘बेतुके आरोपों’ के मद्देनजर ओटावा से अपने उच्चायुक्त और कुछ अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया है। सोमवार को नई दिल्ली स्थित कनाडाई उच्चायुक्त को समन कर विदेश मंत्रालय बुलाया गया और उन्हें इस बात पर फटकार लगाई गई कि कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त और उच्चायोग के अधिकारियों को निज्जर हत्याकांड से जोड़ने की कोशिश की जा रही है।
इसके साथ ही भारत ने नई दिल्ली में कनाडा के प्रभारी उच्चायुक्त समेत छह राजनयिकों को निष्कासित कर दिया है। सोमवार को कनाडा ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच में भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा का नाम बतौर ‘पर्सन ऑफ इंटरेस्ट’ में शामिल कर दिया है। जिसका अर्थ होता है, पुलिस को लगता है कि वह अपराध में शामिल हो सकता है।कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रुडो ने भारत पर कई तरह के संगीन आरोप लगाए हैं, उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरोप लगाया कि भारत सरकार के एजेंट्स कनाडा की धरती पर कनाडाई नागरिकों के खिलाफ अपराधिजनक गतिविधियों में शामिल हैं।
Add Comment