Home » भारत की इस डील से खौफ में है पाक और चीन
America India News International News

भारत की इस डील से खौफ में है पाक और चीन

India-USPredatorDroneDeal
India-USPredatorDroneDeal

भारत ने अपनी सीमा सुरक्षा बढ़ाने के लिए आज अमेरिका के साथ कुल 32000 करोड़ रुपये की एक ड्रोन डील की, जिससे तीनों सेनाओं के लिए 31 प्रीडेटर ड्रोन खरीदे जाएंगे, जिनमें से 15 भारतीय नौसेना को मिलेंगे, जबकि बाकी वायुसेना और थल सेना के बीच बराबर-बराबर बांटे जाएंगे। इन ड्रोनों को MQ-9B ‘हंटर-किलर’ ड्रोन भी कहा जाता है।आपको बता दे कि ड्रोन सौदे में रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल की सुविधाएं भी सम्मिलित हैं। इससे चीन और पाक सीमाओं की भी सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। इन ड्रोनों की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसकी रेंज 1900 किमी है। ये अपने साथ 1700 किलोग्राम के हथियार भी ले जा सकते हैं। साथ ही यह ड्रोन 40,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर एक बार में 40 घंटे तक उड़ सकता है।

India-USPredatorDroneDeal